छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कहीं गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बात की जाए राजधानी रायपुर की तो रायपुर में भी मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है।
रायपुर में दिन भर गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है। प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली के अनुसार, आज रायपुर और आस-पास के अन्य इलाकों में रविवार शाम तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
